Shailesh Matiyani Award 2024: उत्तराखंड सरकार द्वारा हर साल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है। इसीक्रम में शिक्षा विभाग ने साल 2024 के लिए ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार- 2024’ से सम्मानित होने वाले शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार इस बार शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो जाएगी। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 है।

साल 2023 में भी उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 17 शिक्षकों को ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया था। इन सभी शिक्षकों में 11 शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा, पांच शिक्षक माध्यमिक शिक्षा और एक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के शामिल थे। इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को ना सिर्फ पुरस्कार की धनराशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है बल्कि, शिक्षक की इच्छा पर ही उन्हें दो साल का सेवा विस्तार भी दिया जाता है।

शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

  • 15 मई को राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
  • 10 जुलाई को शिक्षकों की ओर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई है।
  • 20 जुलाई को जिला स्तर पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है।
  • 25 जुलाई को जिला स्तरीय समिति की बैठक होगी।
  • 10 अगस्त तक जिला स्तर पर जांच एवं निरीक्षण का कार्य होगा।
  • 16 अगस्त तक मंडल स्तर पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है।
  • 5 सितंबर तक मंडल स्तर पर स्थलीय निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन का कार्य होगा।
  • 10 सितंबर तक मंडल स्तर की ओर से राज्य स्तर पर आवेदन पत्र जमा करने की है अंतिम तिथि।
  • संभावित 20 सितंबर तक राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण एवं परीक्षण कार्य किया जाएगा।
  • संभावित 25 सितंबर तक शिक्षा निदेशालय चयनित शिक्षकों का प्रस्ताव शासन को सौंप देगा।