NEET 2020 Registration: एम्स और जिपमर सहित देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2020 से यूजी एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में प्रवेश NEET के द्वारा होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए 2 दिसम्बर को नोटिफिकेशन जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो NTA इस बार NEET 2020 प्रवेश परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिसके मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस बार NEET 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए 2 दिसंबर, 2019 से शुरू हो रहे आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभार्थियों को ‘लाइव फोटो’ अपलोड करना होगा। जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि परीक्षा में बैठने वाला व्यक्ति और परीक्षा के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति एक ही है। इससे मुन्नाभाईयों को डॉक्टर बनने से रोका जा सकेगा। हालाँकि इसे कैसे अपलोड किया जायेगा इसकी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल पायेगी। NEET UG 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in व www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। यहां से उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड भी कर सकेंगे।
इस बार नीट प्रवेश परीक्षा कुल 154 शहरों में ऑफ लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एम्स और जिपमर सहित देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2020 से यूजी एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में नीट के माध्यम से एडमिशन होंगे। नीट 2020 रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र भरने का कार्य 2 दिसंबर, 2019 से शुरू होगा। जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में नीट 2020 आवेदन फॉर्म में गलतियां सुधारने के लिए समय दिया जायेगा। नीट 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। जबकि 3 मई को नीट 2020 परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार मई में नीट 2020 आंसर की जांच कर सकते हैं। नीट 2020 परिणाम 4 जून, 2020 को घोषित किया जाएगा।