विश्व एड्स दिवस पर आज राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार टम्टा द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. टमटा ने एचआईवी ऐड्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एड्स की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. आदिल द्वारा छात्र छात्राओं को एड्स जैसी भयावह महामारी को रोकने के लिए क्या-क्या  प्रयास किया जाना चाहिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

डॉ. एमएन नौडियाल ने अपने संबोधन में एड्स दिवस को सामाजिक जागरूकता दिवस के रूप में मनाने पर जोर देकर कहा कि संक्रमित व्यक्ति को भी समाज में जीने का अधिकार दिया जाना चाहिए। डॉ. थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को इससे जागरूक कर भारत को एड्स से मुक्त किया जा सकता है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने छात्र छात्राओं को एड्स के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी में बीए एवं बीएससी के छात्र-छात्राओं चंद्र प्रकाश, प्रिय भरत, दीपिका, सोनाली, रश्मि, रोहित एवं पूजा ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में डॉ. तौफीक, डॉ शीतल, डॉ दिनेश नेगी, डॉ रनजू, डॉ. पारुल, एसडी बिजलवान, शौकीन, मेहताब, अर्जुन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. दिनेश टम्टा ने सभी का आभार व्यक्त किया।