आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने देश के विभिन्न सरकारी राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क के 7855 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज (7 अक्टूबर 2021) से शुरू कर दी गयी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2021 है। बता दें कि आईबीपीएस वित्त मंत्रालय द्वारा शासित सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों में कार्मिकों की भर्ती एजेंसी है।
क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक युवा उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस की ओर से बैंकिंग क्षेत्र के लिए चार अलग-अलग भर्ती संपन्न की जाती है। इनमें सीआरपी पीओ/ एमटी, सीआरपी आरआरबी, सीआरपी लिपिक, और सीआरपी विशेषज्ञ अधिकारी। बैंकिंग क्षेत्र की भर्ती के लिए हर साल कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
इन बैंकों में होगी भर्ती
आईबीपीएस द्वारा जिन बैंकों में क्लर्क पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी हैं, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। इन बैंकों में देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कटेगरी अनुसार रिक्तियों की संख्या को उम्मीदवार IBPS द्वारा जारी किये गये संशोधित क्लर्क भर्ती विज्ञापन में देखे सकते हैं। इच्छुक अभ्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सीधे आवेदन कर सकते हैं.
https://ibpsonline.ibps.in/crpcl11jun21/
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 के पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता
लिपिक संवर्ग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता की आवश्यकता होती है।
आयु सीमा
लिपिक संवर्ग के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के विवरण के लिए, आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती विज्ञापन देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
- पंजीकरण अवधि (आवेदन प्रक्रिया): 07 से 27 अक्तूबर, 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 27 अक्तूबर, 2021
- ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें – प्रारंभिक: नवंबर / दिसंबर2021
- प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा : दिसंबर 2021
- ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम: दिसंबर 2021 / जनवरी 2022
- मुख्य ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: दिसंबर 2021 / जनवरी 2022
- मुख्य ऑनलाइन परीक्षा : जनवरी / फरवरी 2022
- अंतरिम आवंटन सूची : अप्रैल 2022
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती
- कुल पदों की संख्या 7855
- योग्यता – स्नातक और आयु 1 सितंबर 2021 को 20-28 वर्ष
- आवेदन शुरू होने की तिथि 7 अक्टूबर 2021
- आवेदन समाप्त होने की तिथि 27 अक्टूबर 2021
- आवेदन शुल्क – SC/ST/PWBD/EXSM उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये
- अन्य सभी के लिए 850 रुपये