Bhabha Atomic Research Center

BARC Recruitment 2022: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC), मुंबई ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार BARC की आधिकारिक वेबसाइट https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/ पर 01 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 89 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, वर्क असिस्टेंट के 72 पद, ड्राइवर के 11 पद और स्टेनोग्राफर ग्रेड III के 6 पद शामिल हैं। स्टेनोग्राफर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वहीं, ड्राइवर पदों के लिए 19900 और वर्क असिस्टेंट पदों के लिए 18000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

BARC Recruitment 2022 notification