Block level science seminar

Srinagar News: खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत के दिशा-निर्देशन एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार के मार्गदर्शन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का भव्य आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ प्रधानाचार्या पंवार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विकासखंड खिर्सू के 17 विद्यालयों से 20 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी का विषय “क्वांटम युग का आरंभ, संभावनाएं और चुनौतियां” रखा गया था। बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने मॉडल व विचार प्रस्तुत करते हुए क्वांटम तकनीक की संभावनाओं और उसके उपयोग से जुड़ी चुनौतियों पर विचार व्यक्त किए। कुछ प्रतिभागियों ने क्वांटम कंप्यूटिंग को उज्ज्वल भविष्य की तकनीक बताया तो वहीं कुछ ने इस तकनीक को दुरुपयोग (गलत हाथों में जाने) से बचाने पर बल दिया।

संगोष्ठी के निर्णायक मंडल में मोनिका गिरी, चंद्रकांता, जयप्रकाश, मनोज नौडियाल, पूनम रतूड़ी एवं प्रतिमा थपलियाल शामिल रहे। संचालन का दायित्व डॉ. सरिता उनियाल ने निभाया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

  1. गुंजन (रा० वा० इ० का० श्रीनगर) – प्रथम स्थान
  2. वर्षा (रा० उ० मा० वि० श्रीकोट) – द्वितीय स्थान
  3. सपना (रा० वा० इ० का० श्रीनगर) – तृतीय स्थान

इस अवसर पर मार्गदर्शक शिक्षकों में जयदयाल सिंह चौहान, इन्द्रमोहन नैथानी, प्रेम बल्लभ पंत, संजय नौडियाल, अनुज नौडियाल, सुरेश चंद्र कंडवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उदयराम भट्ट तथा बीआरसी समन्वयक मुकेश काला उपस्थित रहे।

समापन सत्र में विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या पंवार द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।