cat-2018-result

नई दिल्ली:  मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लेने के लिए देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 के नतीजे शनिवार को जारी हो गए हैं। आईआईएम कोलकाता द्वारा 25 नवंबर 2018 को आयोजित की गई CAT 2018 परीक्षा में देश के 11 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। जबकि 21 स्टूडेंट्स ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किए हैं। IIT कानपुर के पूर्व छात्र रौनक मजूमदार ने CAT 2018 परीक्षा में टॉप कर पहले स्थान पर हासिल किया है।

IIT रुड़की के पूर्व छात्र आशुतोष रुंगटा ने उत्तराखंड में किया टॉप

CAT 2018 परीक्षा में उत्तराखंड के कुल 18 छात्रों ने 99 से ऊपर परसेंटाइल हासिल किया है। IIT रुड़की के पूर्व छात्र आशुतोष रुंगटा ने 99.95 परसेंटाइल प्राप्त कर कैट परीक्षा 2018 में उत्तराखंड में टॉप किया है। जबकि आइआइटी रुड़की की अंतिम वर्ष की छात्रा प्रियांशी भंडारी ने 99.75 परसेंटाइल लेकर छात्राओं के वर्ग में उत्तराखंड में प्रथम स्थान पर रहीं।

उत्तराखंड से आशुतोष रुंगटा ने 99.95, स्वप्निल लोहानी ने 99.93, ध्रुव पचौरी ने 99.89, मयूर अरोड़ा    99.88, अनुराग सिंह तोमर  99.86, राजवर्धन कवि 99.85, प्रियांशी भंडारी 99.76, सुचित जैन 99.67, ऋषभ विजय 99.66, ऋषभ गुप्ता 99.60, अपूर्व 99.59, देवेश कांडपाल  99.54, आयुष गुप्ता 99.43, तथा कृतार्थ रावत ने 99.43 परसेंटाइल हासिल किये हैं।

CAT 2018 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

महिला ने दो सिर वाले बच्चे को दिया जन्म, देखने के लिए अस्पताल में लगी भीड़