CBSE Class 10th Result 2022: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के बाद आज दोपहर 2 बजे 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, results.gov.in, digilocker.gov.in डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर देख सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स ने इस बार 10वीं के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और स्कूल कोड का इस्तेमाल करें.
बता दें इस बार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसके लिए करीब 21 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में 94.4% विद्यार्थी सफल घोषित किए गए. 64908 विद्यार्थियों ने 95% या इससे अधिक स्कोर किया, 236993 विद्यार्थियों ने 90% या इससे अधिक अंकों के साथ सफलता पाई। 107689 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 2022 स्कूलों के लिए परीक्षा संगम पर भी उपलब्ध कराया गया है. पहले, बोर्ड ईमेल और सीबीएसई पोर्टल के माध्यम से रिजल्ट भेजता था. सीबीएसई ने 15 फरवरी, 2023 से अगली बोर्ड परीक्षा यानी बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित करने की घोषणा की है. इस साल COVID-19 के कारण देर से बोर्ड परीक्षा शुरू की थी, लेकिन अगले साल से बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी.