CBSE-EXAM-2024-form filling date released

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को समय से पूरी कराने की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने इसके लिए परीक्षा संबंधित गतिविधियों का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। CBSE बोर्ड की ओर से स्कूलों को इस कार्यक्रम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि परीक्षा संबंधित गतिविधियां समय पर पूरी की जा सकें। बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों में दसवीं व बारहवीं के परीक्षा फॉर्म (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट) 14 अगस्त से भरने शुरू हो जाएंगे।

बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 13 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। वहीं लेट फीस के साथ 14 सितंबर से 22 सितंबर तक एलओसी (परीक्षा फॉर्म) को भरा जा सकेगा। इसके अलावा जो छात्र अपने विषय में बदलाव करवाना चाहते हैं वे 31 अगस्त 2023 तक स्कूल में आवेदन कर सकते हैं।

स्कूल विषय में बदलाव के अनुरोध का विश्लेषण करने के बाद एक लिस्ट तैयार उसे संबंधित क्षेत्रीय सीबीएसई कार्यालय को भेजेगा। स्कूल को छात्र की एलओसी तैयार करते समय सही विषय को भरना होगा। वहीं सीधे दाखिले का शेड्यूल भी जारी किया है। स्कूल में दसवीं व बारहवीं में सीधे दाखिले की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करनी होगी।

इस दौरान जितने भी दाखिले लिए जाएंगे, उनकी एक सूची बनाकर उसे संबंधित सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना होगा। उपस्थिति में कमी के मामलों की एक सूची बनाकर भी क्षेत्रीय सीबीएसई कार्यालय को पांच जनवरी तक भेजनी होगी।

यदि सूची में कोई कमी होगी तो स्कूल को 20 जनवरी तक क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित करना होगा। छात्रों को खेल प्रतियोगिता व ओलंपियाड में भाग लेने के लिए स्कूल को 31 दिसंबर तक अपना अनुरोध करना होगा। इसके बाद छात्रों के आग्रह को स्वीकार नहीं किया जाएगा।