cbse-12th-revised-date-shee

नई दिल्ली: CBSE ने 12वीं कक्षा की आगामी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट में बदलाव किया है। सीबीएसई ने शुक्रवार को एक रिवाइज्ड डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। नई रिवाइज्ड डेटशीट देखने के लिए आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

रिवाइज्ड डेटशीट के मुताबिक Central Board of Secondary Education (CBSE) ने करीब 7 एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया है। नए डेटशीट के मुताबिक Informatics Practice (065) और कंप्यूटर साइंस (083) का एग्जाम अब 2 अप्रैल 2019 को होगा पहले यह एग्जाम 28 मार्च 2019 को होना था। इसी तरह फिलॉस्फी (040), एंटरप्रेन्योरशिप (066), ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज (075), थिएटर स्टडीज (078) और लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस (079) का एग्जाम अब 4 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा। पुरानी डेटशीट के अनुसार यह एग्जाम 2 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाना था। cbse-revised-date-sheet

सीबीएसई की वेबसाइट पर इस लिंक के माध्यम से देखे नई डेटशीट:

http://cbse.nic.in/newsite/index.html

इसके अलावा बाकी बचे एग्जाम का शेड्यूल पहले की तरह ही रहेगा। उसमें कुछ बदलाव नहीं किया गया है। बोर्ड एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के टाइम शेड्यूल के दौरान आयोजित किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

सरकारी अस्पतालों में पैदा हुई प्रत्येक बालिका को हर महीने मिलेगी बेबी किट