नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए संशोधित पाठ्यक्रम जारी किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज ट्वीट कर संशोधित पाठ्यक्रम की घोषणा की है। सीबीएसई ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कमी की घोषणा की है। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
CBSE ने यह कदम कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति के कारण उठाया है, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो और कोविड-19 के दौरान पढ़ाई में जो बाधा उत्पन्न हुई है उसकी भरपाई की जा सकें।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के को सिलेबस कम करने के लेकर शिक्षाविदों की तरफ से करीब 1.5 हजार सुझाव आये थे। इसके बाद सीबीएसई को संशोधित पाठ्यक्रम भार को कम करने की सलाह दी गई थी।
सिलेबस कटौती का यह पैमाना सिर्फ 10वीं और 12वीं क्लास के लिए अपनाया जाएगा। आठवीं कक्षा और उससे नीचे की कक्षाओं के लिए CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने हिसाब से सिलेबस में कटौती करने की छूट दी गई है।
Click Here For CBSE Revised Syllabus 2020-21
http://cbseacademic.nic.in/Revisedcurriculum_2021.html
CBSE brings big respite to students, reduces syllabus for classes IX-XII: Central Board of Secondary Education (CBSE) pic.twitter.com/5sxM6fLEFR
— ANI (@ANI) July 7, 2020