hnb garhwal university srinagar

Srinagar Garhwal: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड प्रवेश परीक्षा की आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं प्रवेश परीक्षा के कोर्डिनेटर प्रो. अनिल कुमार नौटियाल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि सत्र 2024-25 की बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ा दी गई है।

प्रो. नौटियाल ने बताया कि सत्र 2023-2024 के स्नातक और स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर के मुख्य और बैक पेपर के परीक्षा फार्म 1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 14 मई से 15 मई तक भरे जायेंगे। कहा कि महाविद्यालय एवं संस्थान परीक्षा आवेदन पत्रों का सत्यापन करने के पश्चात, आवेदन पत्र, प्रमाणित सूची एवं सांख्यिक आंगणन सहित विश्वविद्यालय 17 मई तक जमा करना सुनिश्चित करें।