DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority, DDA) ने Junior Engineer (Civil), Naib Tehsildar, Patwari, Surveyor, Junior Secretariat Assistant, Assistant Accounts Officer, Assistant Section Officer, Architectural Assistant, Legal Assistant आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 687 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 03 जून सुबह 10 बजे शुरू होगी। अभ्यर्थियों को 2 जुलाई, 2023 तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। इसलिए समय रहते आवेदन कर दें।
DDA Recruitment 2023: Important dates
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- जून 3, 2023
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- जुलाई 2, 2023
- लिखित परीक्षा- अगस्त 1, 2023 से सितम्बर 30, 2023 (अस्थायी)
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए डायरेक्ट लिंक https://www.dda.gov.in पर क्लिक करें
- आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए डायरेक्ट लिंक DDA Recruitment 2023 पर क्लिक करें
DDA Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
डीडीए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसीउम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / भूतपूर्व सैनिक को फीस के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के लिए आवेदन करने से पहले डीडीए भर्ती अधिसूचना 2023 को ध्यान से जांच लें और आवेदन करें।
Steps to Apply for DDA Recruitment 2023: सबसे पहले उम्मीदवारों को डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाना होगा। यहां जॉब सेक्शन पर जाकर “नौकरी श्रेणी का चयन करें” और फिर “सीधी भर्ती पर क्लिक करके अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ खुद को पंजीकृत करें। अब फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और आवेदन जमा करें। इसके बाद अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। डीडीए भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करें।
- सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना से पात्रता की जांच करें।
- उसके बाद नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र खुल जायेगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे.
- आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करें।
- अंत मे आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे.
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र प्रिंट करें।