deepak-rautela-gaphic-era-dehradun

देहरादून : एक ओर जहाँ दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना की मार और लॉकडाउन के कारण लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है वहीँ ऐसे वक्त में भी कुछ युवा कामयाबी की एक नई दास्तान लिख रहे हैं। जी हाँ देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के बीटेक के छात्र दीपक सिंह रौतेला को 40.37 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुन लिया गया। दीपक रौतेला को विश्व की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए चुना है। उत्तराखंड के बागेश्वर का रहने वाला दीपक सिंह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का बी टेक कम्प्यूटर साईंस का 2017-21 बैच का छात्र है।

अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कई दौर की परीक्षाओं और साक्षात्कारों के बाद दीपक का चयन किया है। दीपक के पिता भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून और भीमताल परिसर के 1400 से अधिक छात्रों को अमेजन, माइक्रोसोफ्ट, जेडस्केलर, कांगिजेंट, इंफोसियस, मैक, ड्योलाइट, टीसीएस, हिटाची आदि कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। दीपक सिंह रौतेला को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए चुना गया है। इस सफलता से पहले दीपक को जेडस्केलर पर 17 लाख रुपये सालाना का ऑफर भी मिला था। दीपक ग्राफिक एरा के उन छात्रों में शामिल थे। जिन्हें नामी कंपनी अमेजन ने इंटर्नशिप के लिए चुना था।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी के आयुष नेगी व कोटद्वार की सौम्या ढौंडियाल बने नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट