mega-job-fair-delhi

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा बेरोजगारों के लिए आगामी 21 जनवरी और 22 जनवरी 2019 को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में “मेगा जॉब फेयर” रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है यह रोजगार मेला दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है इच्छुक बेरोजगार तथा रोजगार देने वाली कंपनियां इस मेगा जॉब फेयर 2019 के लिए दिल्ली सरकार के रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jobfair.delhi.gov.in/ पर  जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सकते हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले दिल्ली सरकार के रोजगार पोर्टल http://jobfair.delhi.gov.in पर जाएँ अगर आप जॉबसीकर हैं तो वेबसाइट पर दिए गए जॉबसीकेर्स बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसैस के लिए ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई अपनी सम्पूर्ण  जानकारी भरकर सबमिट बटन दबायें और रजिस्ट्रेशन प्रोसैस पूरा करें यही प्रक्रिया एम्प्लायर (जॉब देने वाली कम्पनी) के लिए भी है रजिस्ट्रेशन प्रोसैस पूरा होते ही स्क्रीन पर एक सिस्टम जनरेटेड आईडी डिस्प्ले होगा जो इस जॉब फेयर के लिए आपका आईडी होगा क्रपया इसे नोट कर लें या प्रिंट आउट कर रख लेंmega-job-fair 2019

दिल्ली मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला) जनवरी 2019 की जानकारी

Title: Mega Job Fair 2019

Venue:  Thyagaraj Stadium, Thyagaraj Marg, INA, Delhi

From Date:  Monday, 21 January 2019

TO Date:  Tuesday, 22 January 2019

Time:   11:00 A.M To 5 P.M

यह भी पढ़ें:

बीएसएनएल में निकली 300 भर्तियाँ, वेतन 50 हजार तक: जल्द करें आवेदन