Jawahar Navodaya Vidyalaya

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission : अपने बच्चे का नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाने की सोच रहे अभिभावकों के लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। कक्षा- छह में प्रवेश के लिए 2024-25 की अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त है। प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। मंगलवार को इस संबंध में जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा की की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय समिति की बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जो रिक्त 80 सीटें हैं, उनको लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि सभी पात्र सरकारी एवं गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्र नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अपना आवेदन कर सकें।

जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से कहा कि आगामी 20 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी प्रतिभाग कर सके। प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 80 सीटों के सापेक्ष कक्षा 6 में छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर 20 जून 2023 से भरे जा रहे हैं, जिनकी अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है।

प्राचार्य ने पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं जो जनपद गौतमबुद्ध नगर के मूल निवासी हैं, एवं सत्र 2023-24 के दौरान जनपद गौतमबुद्धनगर में कक्षा 5वीं में किसी सरकारी या गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत हैं।  जन्मतिथि 01.05.2012 से 31.07.2014 के मध्य होनी चाहिए।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

नवोदय प्रवेश 2024 कक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म तिथि का प्रमाण (जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड)
  • एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता का प्रमाण
  • ग्रामीण क्षेत्र अध्ययन प्रमाण पत्र
  • कक्षा5वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एनआईओएस उम्मीदवारों के मामले में, ‘बी’ प्रमाण पत्र आवश्यक है
  • अन्य कोई आवश्यक प्रमाण पत्र