virtual-teachers-national-award

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को देश का प्रथम वर्चुअल टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड 2020 दिया गया है। शिक्षक दिवस पर शिक्षाविद डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

नवाचारी शिक्षा कला संस्कृति भाषा पर्यावरण ज्योतिष के क्षेत्र में पूरे विश्व में कार्यरत उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पूरे देश के प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षकों द्वारा नवाचारी शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण में अलग कीर्तिमान स्थापित करने वाले आदर्श शिक्षकों का चयन इस राष्ट्रीय अवार्ड हेतु किया जाता है।

बताया कि इस वर्ष पूरे देश से लगभग 5300 शिक्षकों के नामों पर इस अवार्ड हेतु बोर्ड द्वारा विचार किया गया। जिसमें वर्ष 2006 से निरंतर शिक्षा ज्योतिष कला संस्कृति एवं पर्यावरण के क्षेत्र में नवाचारी शिक्षा के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने की वजह से डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का चयन बोर्ड द्वारा किया गया। ट्रस्ट ने राष्ट्रीय अवार्ड देते हुए डॉ घिल्डियाल से विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में जबकि नई शिक्षा नीति पूरे राष्ट्र में लागू होने की तरफ बढ़ रही है नवाचार पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की अपेक्षा की है।

विदित है कि विज्ञान एवं वेदांत दोनों में उच्च शिक्षित प्रवक्ता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए वर्ष 2015 में उत्तराखंड राज्य का प्रथम गवर्नर अवार्ड उत्तराखंड ज्योतिष रत्न, ज्योतिष विभूषण तथा मुख्यमंत्री द्वारा ज्योतिष वैज्ञानिक एवं उत्तराखंड संस्कृत गौरव जैसे महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। डॉक्टर घिल्डियाल को अब प्रथम वर्चुअल राष्ट्रीय टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड 2020 मिलने पर तीर्थ नगरी के संस्कृत विद्वानों प्रधानाचार्य सामाजिक शैक्षिक एवं राजनीतिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे तीर्थ नगरी का भी सम्मान बताया।