ग्रेटर नोएडा : बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 30 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए युवक युवतियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतमबुद्धनगर संग प्रिय आनंद ने बताया कि जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से 30 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश की 40 कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लगभग 1,800 विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के अनुसार हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बीटेक व एमबीए पास 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवक- युवतियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए ऑननलाइन आवेदन करना अनिवार्य है एवं इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी समस्त अभिलेखों के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। इच्छुक बेरोजगार युवक युवती भाग लेने के लिए 29 मई को शाम 5 बजे तक सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in पर अपना आवेदन करके आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: