श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, ब्लॉक खिर्सू, जिला पौड़ी गढ़वाल में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी, एसएमसी अध्यक्ष रीना रावत एवं भूगोल प्रवक्ता डॉ शिवराज रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों सहित सभी अभिभावकों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का माल्यार्पण का स्वागत किया गया.

इस अवसर पर इसी सत्र में सेवानिवृत्ति शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिनेश पवार को भी सम्मानित किया गया. परीक्षा प्रभारी डॉक्टर शिवराज रावत ने बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा इस वर्ष और भी अधिक अच्छे प्रदर्शन हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. एसएमसी अध्यक्ष रीना रावत ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी.

इस अवसर पर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं कुमारी प्रिंसी 87.2% एवं कुमारी कृतिका 76.8% को विद्यालय परिवार द्वारा ट्राफी एवं मैडल से सम्मानित किया गया. दोनों छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी पुरस्कृत किया गया.

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जीव विज्ञान प्रवक्ता महेश्वर प्रसाद उनियाल ने कहा कि योग्यतम शिक्षक एवं अनेक सुविधायें देने के बावजूद सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या में वृद्धि कम होने के कारण इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर अभिभावकों से संवाद कर बेहतर तरीका प्रयास किया जा रहा है. उहोने कहा कि सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को अनुशासित एवं संस्कारवान बनना पड़ेगा एवं शिक्षकों को भी शत प्रतिशत प्रयास करने होंगे.

कलाध्यापक अव्वल पुंडीर ने कहा कि छात्र अध्यापक एवं अभिभावक तीनों जब एक साथ प्रयास करेंगे तभी अधिकतम सफलता मिलेगी. प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी.

इस अवसर पर भौतिक विज्ञानं प्रवक्ता प्रवीण कुमार भट्ट, हिंदी प्रवक्ता केएल कुंजवाल, राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता राहुल लिंगवाल, संस्कृत प्रवक्ता रामचंद्र भट्ट, अर्थशास्त्र प्रवक्ता अलका बहुगुणा, सहायक अध्यापक जयलाल सिंघवांण, पुष्पा दानू, मनवीर पवार, वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार अमित मुयाल, नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के अभिभावक सहित अभिभावक नरेंद्र रावत, हेमंत राणा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रसायन प्रवक्ता नरेंद्र तिवारी ने किया.