देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के परीक्षार्थियों को कैसे पास किया जाएगा, इसका प्लान शिक्षा विभाग ने बना लिया है। इसके लेकर आज उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मंत्री ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल घोषित करने के लिए फार्मूला तैयार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। अब 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के मूल्यांकन के लिए 9वीं और 11वीं के अंकों की मदद ली जाएगी।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि हाईस्कूल के छात्रों को कक्षा 9 के अंकों के 75% एवं कक्षा 10 की मासिक परीक्षा या प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर 25% अंक देकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जबकि इंटरमीडिएट में कक्षा 10 के 50%, कक्षा 11 के 40% तथा कक्षा 12वीं के मासिक परीक्षाओं और प्री बोर्ड के आधार पर 10% अंक देकर उत्तराखंड बोर्ड की ओर से एक महीने के भीतर रिजल्ट तैयार कर लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षार्थियों का मूल्यांकन कर जल्द रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर नियंत्रण के लिए विभाग की ओर से फीस एक्ट का ड्राफ्ट तैयार कर इसे शासन को सौंप दिया गया है, जो अगली कैबिनेट की बैठक में आएगा।