Free career counseling

नई दिल्ली : अक्सर देखा गया है कि 12वीं पास करने के बाद ज्यादातर बच्चे अपने करियर को लेकर असमंजस में रहते हैं। या यूँ कहिये कि वे तय नहीं कर पाते कि अपने करियर को सफल बनाने के लिए उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना है। ऐसे में कुछ बच्चे अपने अंदर छुपी प्रतिभा को जाने बगैर माँ-बाप के कहने पर या फिर दूसरे बच्चों को देखकर उस क्षेत्र में आगे बढ़ जाते हैं जहाँ उनकी रूचि नहीं होती है। इसका दुष्परिणाम यह निकलता है कि बाद में उन्हें वह कामयाबी नहीं मिल पाती, जो कि वे अपनी रुचि वाले क्षेत्र में पा सकते थे। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सामाजिक संस्था “गढवाल हितैषिणी सभा” 12वीं पास कर चुके बच्चों को उनकी रुचि के क्षेत्र में स्मार्ट कैरियर बनाने हेतु आगे की राह तय करने में मदद के लिए विगत दो वर्षों से नई दिल्ली के “गढ़वाल भवन” में विशेषज्ञ काउंसलरों द्वारा निशुल्क करियर काउंसलिंग का आयोजन करती आ रही है।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस साल बारहवीं के परीक्षा परिणाम भी करीब दो महीने देर से आये और आगे स्नातक में भी दाखिले की प्रक्रिया भी अभी तक विश्वविद्यालयो में शुरू नहीं हो पा रही है। कोरोना संकट काल को देखते हुऐ इस बार गढवाल भवन मे करियर काउंसलिंग का आयोजन करना संभव नहीं है। इसलिए सभा ने आधुनिक संचार माध्यम से छात्रों को घर बैठे ही करियर काउंसलिंग (परामर्श) देने का निर्णय लिया है।

सभा ने “प्रश्न आपके जबाब हमारे” के तहत विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु उनसे करियर से संबंधित प्रश्न आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। विद्यार्थियों से प्राप्त सभी प्रश्नों का उत्तर गढवाल हितैषिणी सभा के करियर काउंसलिंग पैनल के विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। सभा के पैनल में सभी विषयों के विशेषज्ञ के रुप में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर/डॉक्टर/करियर काउंसलर मौजूद हैं। विद्यार्थी को उसके प्रश्न का उत्तर उसकी ई-मेल पर मिल जायेगा। यदि सभा को आवश्यक लगा तो छात्रों से प्राप्त प्रश्नों का जबाब सभा ऑनलाइन करियर काउंसलिंग करके भी दे सकती है। करियर काउंसलिंग में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को नीचे दिये गये गूगल लिंक पर क्लिक कर फार्म भरना आवश्यक है। साथ ही नीचे दिए गए ई-मेल पर भी अपना प्रश्न भेज सकते हैं।

गढवाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन मैठाणी ने बताया कि सभा द्वारा शुरु किये गये ऑन लाइन करियर काउंसलिंग का सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है। लगातार विद्यार्थियों से मेल प्राप्त हो रही हैं। अधिकांश प्रश्न दिल्ली विश्वविद्यालय में नये सत्र में दाखिले को लेकर हैं। उन्होंने बताया कि कल ही 57 ई-मेल प्राप्त हुई हैं। जिनमें से चार ई-मेल उत्तराखंड के गोपेश्वर, चमोली,  श्रीनगर-गढवाल व रानीखेत से प्राप्त हुई जबकि दो ई-मेल हमें कनाडा व कैलफोर्निया से हमारे उत्तराखंडी बंधुओं से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के संदर्भ में प्राप्त हुई हैं।

सभा के अध्यक्ष मोहबत सिंह राणा ने बताया कि कई अभिभावकों ने पूछा है कि करियर को लेकर हम कब तक प्रश्न कर सकते हैं तो उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि सभा द्वारा आयोजित ऑनलाइन करियर काउंसलिंग-2020 में छात्र/छात्रायें अपने करियर से संबंधित प्रश्न सभा द्वारा दिये गये गूगल फार्म लिंक व ई-मेल आईडी पर 31 अगस्त 2020 तक भरकर व भेजकर सभा से काउंसलिंग सेवा प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल फर्म लिंक: https://forms.gle/jAKxzqPPocFXV9A77

ईमेल : ghs.career.counselling2020@gmail.com