army recruitment rally Kotdwar

कोटद्वार : पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में रविवार से गढ़वाल राइफल रेजीमेंटल सेंटर लैसडौन के तत्वावधान में सेना भर्ती रैली शुरू हो गई है। कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में आयोजित सेना भर्ती रैली में रविवार को जनपद उत्तरकाशी के युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाते हुए पूरा दम-खम दिखाया। रविवार को उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न तहसीलों से पंजीकृत 3202 युवाओं में से 2744 युवाओं ने भर्ती रैली में दौड़ लगायी। जिसमें से 522 युवां दौड़ में सफल हुए। पहले दिन उत्तरकाशी जिले की पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डूंडा, चिन्याली सौड़, भटवाड़ी के युवा सुबह पांच बजे ही भर्ती स्थल पहुंचे। परन्तु कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए केवल कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट साथ लेकर आने वाले अभ्यर्थियों को ही भर्ती मैदान में प्रवेश कराया गया।

लैसडौन भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि इस बार जीडी, टैक्निीकल, नर्सिंग सहायक, क्लर्क, तथा ट्रेडमैन की भर्ती की जा रही है। कहा कि भर्ती रैली में कोविड-19 का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिन युवाओं ने 1600 मीटर की दौड पास कर ली है, उन्हें अभी कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा, विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद पास होने वाले अभ्यर्थियों की छाती, लम्बाई की माप की जायेगी, तथा उसके बाद मेडिकल टेस्ट करवाया जायेगा।

सोमवार को रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के युवाओं की होगी भर्ती परीक्षा

सोमवार को जनपद उत्तरकाशी के बडकोट तहसील एवं जनपद रूद्रप्रयाग के उखीमठ, जखोली तथा बसुकेदार तहसील के युवाओं की भर्ती रैली आयोजित की जायेगी।

यहाँ देखे भर्ती रैली का पूरा शेड्यूल

20 दिसंबर : उत्तरकाशी जिले की पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डूंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी और बड़कोट तहसील के युवा हिस्सा लेंगे।
21 दिसंबर : उत्तरकाशी के बड़कोट और रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ, जखोली और बसुकेदार तहसील की भर्ती होगी।
22 दिसंबर : रुद्रप्रयाग जिले के रुद्रप्रयाग तहसील एवं टिहरी गढ़वाल की प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जाखणीधार, और नरेंद्रनगर तहसील की भर्ती होगी।
24 दिसंबर : टिहरी गढ़वाल के कंडीसौण, गाजा और कीर्तिनगर और चमोली से थराली, गैरसैंण, आदिबद्री तहसील के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
25 दिसंबर : चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवाल, नारायणबगढ़, नगासू, नंद्रप्रयाग और घाट के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
26 दिसंबर : चमोली की पोखरी तहसील के साथ पौड़ी जिले की जाखणीखाल, बीरोंखाल और पौड़ी तहसील के युवा रैली में शामिल होंगे।
27 दिसंबर : लैंसडौन, सतपुली और श्रीनगर के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
28 दिसंबर : थैलीसैंण, धूमाकोट व चौबट्टाखाल के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
29 दिसंबर : कोटद्वार, यमकेश्वर, और चाकीसैंण तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।
30 दिसंबर : को रुड़की, हरिद्वार और भगवानपुर के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
31 दिसंबर : को लक्सर व देहरादून जिले की देहरादून तहसील के युवाओं के लिए भर्ती होगी।
01 जनवरी 2021 : चकराता, विकासनगर, त्यूणी के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
01 जनवरी 2021 : ऋषिकेश, डोईवाला और कालसी के युवा रैली में भाग लेंगे।