B.Ed entrance exam result declared: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बीएड प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रो. अनिल कुमार नौटियाल ने बताया कि बीते 2 जून को गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला, चौरास, पौड़ी एवं टिहरी परिसर के अलावा देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, गोपेश्वर, ऋषिकेश, रुड़की सहित कुल 15 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई थी। जिसमें 5752 अभ्यार्थियों परीक्षा में सम्मलित हुए थे।
उन्होंने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र-छात्राएं गढ़वाल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://online.hnbgu.ac.in से अपना परीक्षाफल डाउनलोड कर सकते हैं।
श्रीनगर में 34 सहायक अध्यापकों को दिए नियुक्ति पत्र
कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री डा.रावत ने नगर निगम के 120 कर्मचारियों एवं सफाई सेवकों सहित तहसील प्रशासन कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में अभी तक 564 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 454, द्वितीय चरण में 76 और तृतीय चरण में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, मातवर सिंह रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी, जितेंद्र रावत, लखपत भंडारी, गणेश भट्ट, पंकज सती, कुशलानाथ, प्रमिला भंडारी, पूजा गौतम, देवेंद्र भट्ट, गणेश प्रसाद टम्टा आदि मौजूद थे।