hnb-garhwal-university exam date

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं। जो आगामी 10 अक्टूबर तक चलेंगी। गढ़वाल विवि प्रशासन ने इसको लेकर बुधवार को नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://hnbgu.ac.in/ पर परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इससे पहले गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 सितम्बर से परीक्षायें करवाने का निर्णय लिया था। परन्तु कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथियां स्थगित कर दी थी। बुधवार को विवि ने यूजीसी व एमएचआरडी की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत परीक्षा कार्यक्रम 19 सितंबर से घोषित कर दिया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के करीब 41 हजार छात्रों को अंतिम सेमेस्टर की परीक्षायें देनी हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रो पर केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://hnbgu.ac.in/ देखें।

Garhwal-University-exam

यह भी पढ़ें:

19 सितंबर से शुरू होंगी गढ़वाल विश्वविद्यालय की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं