ssc-chsl-2020

SSC Chsl Recruitment 2020 : 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के इए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2020 (CHSL) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यार्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 06 नवंबर 2020 से शुरू हो चुकी है, आवेदन की आखिरी तिथि 15 दिसम्बर 2020 हैं।

चयन प्रक्रिया : चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में नौकरी का मौका मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा : आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा (27 साल) में 15 साल तक की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क : महिला उम्मीदवारों, दिव्यांग, एससी, एसटी व पूर्व कर्मियों के लिए आवेदन निशुल्क है। अन्य उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

इन पदों पर होंगी भर्तियां : भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में निम्नलिखित पदों पर SSC द्वारा इन परीक्षा के जरिए भर्तियां की जाएंगी। अनुमानित 5 हजार के करीब पदों पर भर्तियां की जाएंगी, हालाँकिनोटिफिकेशन में अभी कुल पदों की संख्या के बारे में जिक्र नहीं किया गया है।

लोअर डिवीजन क्लर्स / जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट –(19,900 से 63,200 रुपये तक), पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट – (25,500 से 81,100 रुपये तक), डाटा एंट्री ऑपरेटर – (25,500 से 81,100 रुपये तक)।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -06 नवंबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 दिसंबर, 2020 (रात 11.30 बजे तक)

ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तिथि – 17 दिसंबर, 2020 (रात 11.30 बजे तक)

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (टियर-1) – 12 अप्रैल 2021 से लेकर 27 अप्रैल 2021 तक

ज्यादा जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जायें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Notice_chsl_06112020.pdf?_ga=2.30345151.1684631637.1604730805-656275091.1601815108