career counseling in GIC Sumadi

राजकीय इन्टर कॉलेज सुमाडी, विकास खंड खिर्सू में छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए कैरियर काउंसलिंग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देवस्थली ग्रुप ऑप कालेज सहायक प्रोफेसर डॉ. सौरभ   सकलानी, पुस्तकालयध्यक्ष प्रशान्त पाण्डेय, राकेश मोहन घिल्डियाल विभागाध्यक्ष होटल मैनेजमेंट आदि विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य केएल तिवारी द्वारा अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वस्ति वाचन की मंगलमयी प्रस्तुति के साथ की गई। सहायक प्रोफेसर प्रशान्त पाण्डेय ने मेडिकल के क्षेत्र में किस तरह से हम अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं, इस विषय को लेकर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। राकेश मोहन घिल्डियाल ने होटल मैनेजमेंट के विषय को लेकर चर्चा परिचर्चा की।

पुस्तकालयध्यक्ष प्रशान्त पाण्डेय ने कहा -प्रयत्न ही पूर्णता है। हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरन्तर प्रयास रत रहना चाहिए। बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के निदेशक, नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा -जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उस पर अपने आप को केन्द्रित  करना  जरूरी है। आंग्ल भाषा के प्रवक्ता केशव लखेडा ने कहा कि समय की कीमत पहचान करके ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य केएल तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये छात्र छात्रायें ही देश का भविष्य हैं। इनका समय-समय पर मार्गदर्शन जरुरी है। इस तरह के कार्यक्रमों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आयोजित कार्यक्रम का संचालन गणित शिक्षक हरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर राजेन्द्र नेगी, विनोद कुमार शाह, शंकर सिंह भन्डारी, हरेंद्र कुमार, आशा डिमरी, विद्या, दीपशिखा आदि ने भी अपने बिचार रखे।