गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पीसीएस-2020 परीक्षा में प्रताप बिहार, गाजियाबाद की रहने वाली हर्षिका सिंह ने 15वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। हर्षिका की सफलता पर उनके सगे संबंधियों और दोस्तों ने बधाई दी। मूल रूप से कौशांबी जिले के टीकरी नागी गांव की रहने वाली हर्षिका के पिता अवधेश कुमार सिंह व्यवसायी और माता स्नेहप्रभा सिंह ग्रहणी हैं। हर्षिका के छोटे भाई दीपक सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। हर्षिका ने दसवीं कक्षा में 94 फीसद और 12वीं में 94.4 फीसद अंक हासिल किए थे। उसके बाद हर्षिका ने लखनऊ आईईटी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। हर्षिका ने 2017 से ही सिविल सर्विस के साथ यूपीपीसीएस की तैयारी शुरू कर दी थी। पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 15वीं रैंक हासिल की। हर्षिका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने स्वजन और शिक्षकों को दिया है। हर्षिका सिंह का 21 मई को आईएएस का इंटरव्यू भी है। उन्हें पूरा यकीन है कि वे इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने में भी सफल रहेंगी।