श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय ने B.Ed, M.Ed, B.P.Ed तथा M.P. Ed पाठ्यक्रमों (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए आवेदन व प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अक्तूबर (रविवार) जबकि एमएड/बीपीएड/एमपीएड प्रवेश परीक्षा 25 अक्तूबर (सोमवार) को आयोजित होंगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी 25 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट http://www.hnbgu.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म 25 सितंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर निर्धारित की गई है। जबकि लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 15 अक्तूबर तक फार्म जमा सकते हैं।
23 अक्तूबर को एमपीएड के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा वहीँ बीपीएड के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट 25 अक्तूबर को होगा।