ग्रेटर नोएडा: शहर के नॉलेज पार्क स्थित आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट में शनिवार को नेशनल फिजिकल एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान मानव और आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी और डाइवर्सिटी इक्विटी इनक्लूज़न जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुजीत रॉय ने सभी को संबोधित किया। इंडस्ट्री 5.0 के विषय पर इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स ने चर्चा करते हुए अहम जानकारी दी। कार्यक्रम के विषय मानव और आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी और डाइवर्सिटी इक्विटी इनक्लूज़न के संदर्भ में हुई चर्चा काफी सकारात्मक रही।
कार्यक्रम में एचआर इंडस्ट्री के नामी इंडस्ट्रीज जैसे डाबर, ओरेकल, जी मीडिया के सीनियर प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। यह आयोजन भारतीय उद्योग में मानव संसाधन के क्षेत्र में नवीनतम प्रवृत्तियों और चुनौतियों पर चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। इस मौके पर गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।