IAF Group C recruitment 2021: भारतीय वायुसेना (Indian Air force) में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के युवाओं के लिए वैकेंसी निकली हैं। भारतीय वायुसेना ने पश्चिमी एयर कमांड के लिए ग्रुप सी कैटेगरी के 255 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च 2021 है।
शैक्षणिक योग्यता :
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पदों के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ, हाउस कीपिंग स्टाफ, मेस स्टाफ, लाउंड्रीमैन, आया, वार्ड सखियां, वुल्कैनाइजर, फायर मैन पदों के लिए न्यूनतम अहर्ता कक्षा 10वीं पास है। कारपेंटर, पेंटर के लिए 10वीं पास होने के साथ कारपेंटरिंग और पेंटिंग के ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। स्टोर कीपर, एलडीसी क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट के लिए 12वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड मैन्युअल टाइपराइटर पर और कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके अलावा स्टेनोग्राफर ग्रेड-II/स्टोर सुपरिंटेंडेंट पदों के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है।
आयु सीमा :
सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 और अधिकतम 25 साल है। ओबीसी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल, एससी व एसटी को 5 साल, दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी। विभागीय कर्मचारियों, विधवा, तलाकशुदा या पति से न्यायिक तौर पर अलग हो चुकी महिलाओं को भी अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
वेतनमान :
भिन्न-भिन्न पदों के अनुसार वेतन में भी अंतर है। लेवल-1 के लिए 18,000/- रुपये महीना, लेवल-2 के लिए 19,900/- रुपये तथा लेवल-4 के लिए 25,500/- रुपये प्रति माह वेतनमान रखा गया है।
कैसे करें आवेदन :
भारतीय वायु सेना की इस वैकेंसी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ दिया गया है। आपको उसका प्रिंट लेकर उसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरनी हैं। पूरी तरह भरे गए आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में डालकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा। लिफाफे पर 10 रुपये का पोस्टल स्टैंप लगाना है और लिखना है कि आवेदन किस पद के लिए किस श्रेणी के तहत किया गया है। बताए गए पते पर 13 मार्च 2021 तक आपका आवेदन फॉर्म पहुंच जाना चाहिए।
भारतीय वायुसेना के पदों पर आवेदन के लिए, आवेदन फॉर्म और नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें