ICSE Board 10th result declared: आईसीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा के परिणाम रविवार को जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आने लगी. इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.97 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार भी बेटियों ने बाजी मार ली है। लड़कों की अपेक्षा इस बार लड़कियों ने फिर बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.98 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का 99.97 फीसदी रहा है।
चार छात्रों ने 99.80 फीसदी अंक के साथ किया टॉप
आईसीएसई द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार चार छात्रों ने 99.80% अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया। शीर्ष स्थान हासिल करने वाले इन चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू (पुणे), अनिका गुप्ता (कानपुर), पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) और कनिष्क मित्तल (लखनऊ) शामिल हैं। इसके अलावा परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर रहे हैं। जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे स्थान पर रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत
ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहाँ सार्थक सहगल ने 99 फीसद अंकों के साथ पहला, अदिति सैनी ने 98.20 फीसद अंकों के साथ दूसरा तथा तनीशा शर्मा ने 98 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। छात्रों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। प्रधानाचार्य ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
स्कूल के प्रधानाचार्य ऑल्विन पिंटो ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 216 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें सभी उत्तीर्ण रहे। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए गए हैं। वहीं 68 छात्रों ने 80 से 89.99 फीसद, 101 ने 60 से 79.99 फीसद और 5 छात्रों ने 51 से 59.99 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। उनका कहना है कि छात्रों की लगन व मेहनत से शत प्रतिशत परिणाम रहा।
सेंट जोसेफ स्कूल के टॉप- 10 छात्रों की सूची
- सार्थक सहगल 99 फीसद
- अदिति सैनी 98.20 फीसद
- तनीशा शर्मा 98 फीसद
- अनुभव सैनी, श्रेयांश पांडे 97.40 फीसद
- रिद्धि गोयल 97.20 फीसद
- हषिर्त दूबे, कृश शांडिल्य,ओम शंकर 96.40 फीसद
- सिद्धि गोयल, अविरन सैनी 96.20 फीसद
- खुशीवर्धन सिंह 95.80 फीसद
- मंजरी सिंह 95 फीसद
- दिव्यांग सिंह, अमन गुप्ता 94.80 फीसद