isce-isc-board-result-2021

CISCE ICSE, ISC Results 2021 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने आज कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) बोर्ड के परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस वर्ष भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से आईएससीई और आईएससी के परीक्षाओं को रद्द करने और मूल्यांकन नीति के हिसाब से परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया। यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी के विद्यार्थियों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया है।

ISC यानी 12 वीं बोर्ड में कुल 94,011 छात्र पास हुए हैं, जिनका पासिंग प्रतिशत 99.76% रहा है। इनमें 99.66 प्रतिशत लड़के और 99.86 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं। जबकि 0.34% लड़के और 0.14% लड़कियां फेल हुए हैं।

जबकि ICSE कक्षा 10 का कुल पास प्रतिशत 99.98% रहा है। जिसमें 99.98 प्रतिशत लड़के और 99.98 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं।