IDBI-bank-recruitment

IDBI Bank Recruitment 2022: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव (Executive) और असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए (Assistant Manager-Grade A) के पदों 1544 पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एग्जीक्यूटिव के 1,044 और असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के 500 पदों पर भर्ती होनी हैं। इन पदों के लिए कल यानी 3 जून 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए idbibank.in के जरिए 17 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए ही करना होगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर विजिट कर सकते हैं।

योग्यता –

एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

आयु सीमा-

एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष और असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 अप्रैल 2022 से की जाएगी। वहीं अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें: ITBP में ASI तथा हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, 12वीं पास के लिए है सुनहरा अवसर

सैलरी-
एग्जीक्यूटिव पद
एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी, फिर आगे इसे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जाता रहेगा। 3 साल पूरे करने पर उम्मीदवार असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए पद के योग्य हो जाएंगे। पहले वर्ष में 29000, दूसरे में 31000 और तीसरे में 34000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के पदों पर भर्ती IDBI Bank PGDBF 2022-23 में एडमिशन के आधार पर होगी। चयनित अभ्यर्थियों को पहले बैंकिंग एंड फाइनेंस एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर अभ्यर्थी सभी पात्रता शर्तें पूरी करता है तो कोर्स खत्म होने के बाद बैंक अभ्यर्थी को असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के पद पर भर्ती करेगा।

यहाँ देखें नोटिफिकेशन