India Post Office GDS Recruitment 2025

India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग के देश भर में 23 सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 21413 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब है। जो उम्मीदवार पोस्ट ऑफिस में बिना किसी परीक्षा के सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 03 मार्च 2025 तक एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा पोस्टमास्टर (BPM), और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) जैसे पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की 10वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

आयु-सीमा: आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PWD) को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

India Post GDS Vacnacy2025 Application Fee: आवेदन शुल्क

  1. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: 100 रुपये
  2. एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं (निःशुल्क)

India Post Office GDS Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती से देशभर में ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पद भरे जाएंगे। BPM पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये प्रति माह मिलेंगे। वहीं, ABPM/Dak Sevak पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।

 India Post GDS फॉर्म कैसे भरें?

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।

  • यहां स्टेज-1 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पंजीकरण का लिंक ओपन करने के बाद मांगी गई डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो 50KB और हस्ताक्षर 20KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। तभी आपकी फाइल अपलोड होगी।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होने के बाद उम्मीदवारों के पास एप्लिकेशन फॉर्म भरने का लिंक भी आ जाएगा।
  • इसमें मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
  • आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

डाक विभाग की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

किस सर्किल में कितने पद, कौन सी चाहिए भाषा

  1. उत्तर प्रदेश 3004 हिंदी
  2. उत्तराखंड 568 हिंदी
  3. बिहार 783 हिंदी
  4. छत्तीसगढ 638 हिंदी
  5. दिल्ली 30 हिंदी
  6. राजस्थान NA हिंदी
  7. हरियाणा 82 हिंदी
  8. हिमाचल प्रदेश 331 हिंदी
  9. जम्मू/कश्मीर 255 हिंदी/उर्दू
  10. झारखंड 822 हिंदी
  11. मध्य प्रदेश 1314 हिंदी
  12. केरल 1385 मलयालम
  13. पंजाब 400 पंजाबी/अंग्रेजी/हिन्दी
  14. महाराष्ट्र 25 कोंकणी/मराठी
  15. उत्तर पूर्वी 1260 बंगाली/हिन्दी/ अंग्रेजी / मणिपुरी / अंग्रेजी / मिज़ो
  16. ओडिशा 1101 ओरिया
  17. कर्नाटक 1135 कन्नड़
  18. तमिलनाडु 2292 तामिल
  19. तेलंगाना 519 तेलुगू
  20. असम 1870 असमिया/असोमिया/बंगाली/बांग्ला/बोडो/हिन्दी/अंग्रेजी
  21. गुजरात 1203 गुजराती
  22. पश्चिम बंगाल 923 बंगाली/हिन्दी/अंग्रेजी/नेपाली/
  23. आंध्र प्रदेश 1215 तेलुगू

India Post Office GDS Recruitment 2025 Notification