Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में कुक सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2022 है।
Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अनारक्षित वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, ओबीसी वर्ग के लिए 18 से 28 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती के लिए कुल 14 पदों में कुक – 9 पद, टेलर – 1 पद, नाई – 1 पद, रेंज चौकीदार – 1 पद, और सफाईवाला – 2 पद शामिल है।
Indian Army Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
कुक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अलावा, भारतीय खाना पकाने में दक्षता होनी चाहिए। इसके अलावा टेलर पद के लिए भी बतौर शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इस क्षेत्र आईटीआई पास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Indian Army Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले भरे हुए आवेदन पत्र को कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर (एमपी) पिन – 482001 पर भेजना होगा। वहीं इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।