देवप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज आई.क्यू.ए.सी. और ‘कैरियर काउन्सलिंग एवं प्लेसमेंट सेल’ के संयुक्त तत्वाधान में बैंकिंग के क्षेत्र में रोज़गार की संभावनाओं पर जिला सहकारी बैंक देवप्रयाग से आयी सीनियर ब्रांच मैनेजर सुश्री निधि राणा ने छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बैंक के एग्जाम की तैयारी करने के लिए उन्होंने गणित, अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान एवं रीजनिंग के लिये ऑनलाइन ऐप्स के बारे में अवगत करवाया जिस में छात्र रजिस्टर करके घर बैठकर तैयारी कर सकते हैं । उन्होंने सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस कर छात्र-छात्राओं को अपनी ग़लतियों से सीखने एवं समय सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करने पर ज़ोर दिया ।

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने इस अवसर पर छात्र – छात्राओं को ग्रेजुएशन के साथ साथ बैंक एग्जाम की तैयारी करने को प्रेरित किया ताकि वो स्नातक डिग्री के मिलते ही तुरंत एग्जाम में बैठ सके ।