ITBP Head Constable Recruitment 2022: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में हेड कांस्टेबल के 248 पदों पर भर्तियों के लिए 8 जून 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ITBP की आधिकारिक वेबसाइट https://itbpolice.nic.in/ या https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाकर 7 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही आवेदन करना होगा।
शैक्षिक योग्यता
ITBP Head Constable Bharti 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
हेड कांस्टेबल / सीएम (प्रत्यक्ष) पदों के लिए आवेदन की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं हेड कांस्टेबल / सीएम (एलडीसीई) पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उक्त पदों पर आवेदकों का चयन पीईटी, पीएसटी, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 जून 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 7 जुलाई 2022