Agnipath scheme: अग्निपथ स्कीम के तहत केंद्र सरकार ने नियमों में एक बार फिर से बदलाव किया है। अब अग्निवीर भर्ती परीक्षा में आईटीआई, पॉलिटेक्निक पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि इस तरह के आवेदन केवल टेक्निकल ब्रांच में ही होंगे। सरकार की इस पहल से उन प्री स्किल्ड युवाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा जो अपने आप को पहले वंचित मानकर चल रहे थे। इसका लाभ यह होगा कि योजना में अब ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिभाग कर सकेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है, जबकि चयन परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे।
अग्निवीर चयन प्रक्रिया में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसमें क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स) के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क (स्टोर कीपर) पदों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं।
अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं-10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अब नये बदलाव के आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास आउट युवा भी आवेदन कर सकेंगे। अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।