delhi subordinate service selection board

DSSSB Recruitment 2022: देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा बीते दिनों दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों और चार निगम निगमों में रिक्त पड़े कुल 878 पदों पर भर्ती के लिए 5 अलग-अलग विज्ञापनों के माध्यम से अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। इन सभी अधिसूचनाओं में विज्ञापित पदों के लिए आज यानी 10 जनवरी 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022 है। इच्छुक उम्मीदवारों को उक्त पदों पर आवेदन के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से उम्मीदवार कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन से पहले निम्लिखित लिंक पर क्लिक कर सभी विज्ञप्तियों की पूरी जानकारी देख लें.

Junior Engineer (Civil)/Section Officer (Civil) : Post Code:801/22

Junior Engineer (Electrical)/Section Officer (Electrical) :: Post Code:802/22

Assistant Engineer (Civil) :: Post Code:803/22

Assistant Engineer (Electrical) :: Post Code:804/22

Assistant Law Officer/ Legal Assistant :: Post Code:805/22

इन विभागों एवं निगमों में भर्ती

  • उत्तरी दिल्ली नगर निगम
  • दक्षिणी दिल्ली नगर निगम
  • पूर्वी दिल्ली नगर निगम
  • नई दिल्ली दिल्ली नगर निगम
  • दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी)
  • दिल्ली जल बोर्ड
  • दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआइआइडीसी)
  • दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआइबी)
  • दिल्ली कृषि विपणन परिषद (डीएएमबी)
  • दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल)
  • दिल्ली कृषि विपणन परिषद (डीएएमबी)
  • शिक्षा निदेशालय
  • दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी)
  • विधि न्याय एवं विधिक मामले विभाग
  • व्यापार एवं कर विभाग