Kendriya Vidyalaya Admission 2023

Kendriya Vidyalaya Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2023 के लिए जल्द ही शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी करेगा। इसबीच केंद्रीय विद्यालयों में दाखिलों के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि 10 से 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं। जिसके बाद 28 से 29 मार्च तक दाखिले हो सकते हैं। ताकि एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो सके। पिछले साल कोविड के चलते दाखिलों में देरी हुई थी। हालांकि अभी इसकी फाइनल डेट केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी नहीं की गई है।

इस बार केवल पहली कक्षा में ही दाखिले होंगे, जबकि कोटा खत्म होने के कारण बाकी कक्षाओं में दाखिले नहीं हो पाएंगे, क्योंकि ज्यादातर विद्यालयों में सीटों से ज्यादा ही संख्या में बच्चों के दाखिले हैं। बाकी कक्षाओं में सीट खाली होने पर ही दाखिले हो सकेंगे। कक्षा एक के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की सूचना सार्वजनिक होगी। केवीएस ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 2023 (KVS online admission form 2023) के लिए कोई शुल्क नहीं है। छात्र केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://kvs.gov.in/ पर केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2022-23 की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं।