CISCE ICSE-ISC Results 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड द्वारा आज यानी रविवार 14 मई को ICSE (10Th) और ISC (12Th) 2023 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। ISC (कक्षा 12) के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93% रहा जबकि ICSE (10वीं) के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94% रहा।
श्रीनगर गढ़वाल के सेंट थेरेसॉस कान्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार शत प्रतिशत रहा. जिसमे आईसीएसई बोर्ड यानी 10वीं में मंयक सिंह नेगी ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। जबकि स्तुति चौहान ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व मयंक लखेड़ा ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीँ आईएससी (ISC) यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा में पीसीएम ग्रुप में पीयूष चंद्र थपलियाल ने 93.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। जबकि आदित्य सिंह पंवार ने 92.25 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व राधिका नेगी ने 89.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं आईएससी कॉमर्स वर्ग में अवनीश ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अमित सिंह राणा ने 83.75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व नकुल ने 82.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रों की उपलब्धि पर विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर शोभिता, मैनेजर जोश वर्मिश, विकास घिल्डियाल, शीला रावत, मीनाक्षी खंडूड़ी, बुद्धि प्रकाश बडोनी, कुंवर पुंडीर, ज्योति जुगराण, अंकित फोदणी, नीलेश थपलियाल, नरेश डोभाल, पूनम गुप्ता, निक्की कालड़ा, मोनिका मैठाणी, रेनू आदि ने खुशी जताई।
सेंट थॉमस पौड़ी के तीन छात्रों का 10वीं में पहला स्थान, 12वीं में अविजित सिंह रावत रहे टॉपर
सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी का परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 86 व इंटर में 56 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी थी। सभी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की। इंटर के पीसीएम वर्ग में अविजित सिंह रावत ने 96.25, शिवम रावत ने 94.5, दिव्यांश रौथाण ने 94.25 फीसदी अंक हासिल कर क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। कॉमर्स वर्ग में शिवम बलूनी ने 93, प्रिया रावत ने 90 व आशुतोष डोभाल ने 89.75 फीसदी अंक हासिल किए।
वहीं हाईस्कूल में तीन छात्राओं ने 97.6 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। जिसमें दिव्यांशा कुकरेती, दिलाशा रावत व दिपाली बड़थ्वाल शामिल रहे। वहीं, वंशिका रावत ने 95.8 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा व श्रेयश रावत ने 95.4 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सेंट जोसेफ स्कूल कोटद्वार में 10वीं में अशमी व इंटर में साक्षी रही टॉपर
आईसीएसई (दसवीं) बोर्ड परीक्षा में सेंट जोसेफ स्कूल कोटद्वार की छात्रा अशमी पुंडीर ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है. जबकि अनुकृति नेगी ने 98.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा सोम्या अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वरनिका तोमर व कनिका रावत ने 97.6 प्रतिशत, अनुभव गोयल, साक्षी जोशी तथा क्यूरी रावत ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा पीसीएम वर्ग में साक्षी भदोला ने 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि आयूष नेगी ने 93 प्रतिशत, आयूषी रावत 92 प्रतिशत, मानव पांडेय ने 91.75 प्रतिशत अंक, समीक्षा बिष्ट, अशमी रावत व सुधांशु गुंसाई ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं पीसीबी वर्ग में देव कुमार ने 93.25 प्रतिशत अंक, विधिका शर्मा ने 90.75 प्रतिशत अंक, आयूषी रावत ने 90.25 तथा त्रिशला आर्य ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कॉमर्स वर्ग में दीक्षा पंवार, सिमरन रावत ने 94.5 प्रतिशत अंक, अदिति पटवाल ने 89.25 प्रतिशत अंक, आंचल नेगी ने 87.75 प्रतिशत तथा श्रुति नेगी ने 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक फादर जोश ने बताया कि आईसीएसई परीक्षा परिणामों में एसटी जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।