CBSE Class 10th class topper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट के 4 घंटे बाद दसवीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। 10वीं में 94% स्टूडेंट पास हुए हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा results.gov.in पर भी नतीजे जारी हुए हैं। इस बार जहाँ 12वीं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट 3.29% ज्यादा रहा। वहीं, 10वीं के नतीजों में लड़कियां 1.41% से आगे रहीं।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के मयंक यादव 100% अंकों के साथ टॉपर बने। नियामत गिल, 499 नंबर, सुरभि मित्तल- 499 नंबर, श्लोक असरी, 498 नंबर मिले हैं। बता दें कि इस साल, 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिए लगभग 35 लाख छात्र उपस्थित हुए। सीबीएसई कक्षा 10 के लिए कुल 21 लाख छात्र और सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2022 के लिए 14 लाख छात्र उपस्थित हुए।