bhaurav-devras-award

श्रीनगर गढ़वाल: विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड द्वारा रविवार को एसवीएम् इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में आयोजित गोष्ठी में उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भाऊराव देवरस सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा शिक्षकों को यह सम्मान भेंट किया गया।bhaurav-devras-award

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली में कार्यरत शिक्षक मुकेश काला एवं राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कठुली की प्रधानाध्यापिका सुकन्या थपलियाल को भी भाऊराव देवरस सम्मान से सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा सम्मानित किये जाने पर शिक्षक मुकेश काला ने साथी शिक्षकों लोकेन्द्र अणथ्वाल एवं किशोर सजवाण का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी के छात्र धर्मेंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवॉर्ड, बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव