कंपनियों की मांग के अनुसार पाठयक्रम तैयार करेगा एनआईईटी. टीसीएस, आईबीएम, डेल, अमेजन कंपनियों के करिकुलम पढ़ाए जाएंगे, एकेटीयू के अतिरिक्त अलग पाठ्यक्रम लागू करेगा कॉलेज
ग्रेटर नोएडा : शहर के नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज (नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश के निजी इंजीनियरिंग कालेजों में पहला निजी ऑटोनॉमस कॉलेज बन गया है। अब एनआईईटी कंपनियों की मांग के अनुसार पाठयक्रम तैयार करेगा। इससे छात्रों को काफी फायदा होगा। संस्थान के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा ने बताया कि कॉलेज को दस वर्ष की ऑटोनॉमी मिली है। एनआईईटी में अब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की पढ़ाई के साथ-साथ लगभग सभी ट्रेड में अलग-अलग करिकुलम से पढ़ाई कराई जाएगी। उन्होंने ने बताया कि ऑटोनॉमस होने से अब अपना करिकुलम बनाने की छूट रहेगी। यूजीसी द्वारा निरीक्षण के बाद ऑटोनॉमस के लिए हरी झंडी मिली। अब सभी औद्योगिक जरूरतों के हिसाब से इंजीनियर्स तैयार करने में अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सभी 12 कोर्स उद्योगों के अनुसार चलाएंगे। इनमें बीटेक कंप्यूटर साइंस, बिजनेस सिस्टम ब्रांच टीसीएस कंपनी के साथ शुरू की है। टीसीएस कंपनी का करिकुलम चलेगा। इसके अलावा अमेजॉन के साथ बीटेक कंप्यूटर साइंस, आईबीएम से आईओटी के लिए, डॉटा साइंस के लिए डेल कंपनी से टाईअप किया है। यह कंपनियां करिकुलम के साथ आगे चलकर एंटरप्रेन्योरशिप भी देंगी। यह कंपनियां आगे चलकर विद्यार्थियों को जॉब भी प्रदान करेंगी।
200 इंक्यूबेटर-स्टार्टअप बनाने का लक्ष्य
कॉलेज की ओर से एक डिजिटल फैक्ट्री बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें स्टार्टअप के लिए विद्यार्थियों को वेंचर फंडिंग, तकनीकी सपोर्ट दिया जाएगा। जिससे वह स्टार्टअप कंपनी तैयार कर सकें। कॉलेज की ओर से विद्यार्थियों को स्टार्टअप की सहायता के लिए डिजिटल फैक्ट्री बनाने की तैयारी है। जिसके लिए ढाई वर्ष का लक्ष्य रखा गया है। पहला फेज एक वर्ष में बनाया जाएगा। वहीं, दूसरा फेज दो से ढाई वर्ष में तैयार होगा। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।