- शिक्षण प्रक्रिया में आएगी नई क्रांति
- कोविड-19 के दौरान समझ में आई ऑनलाइन एजुकेशन की महत्ता
ग्रेटर नोएडा : कोविड-19 के दौरान वैसे तो हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है, लेकिन शिक्षा व्यवस्था सबसे अधिक प्रभावित हुई है। हालांकि संकट की इस घड़ी में ऑनलाइन क्लास से विद्यार्थियों को बड़ा सहारा मिला। विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़े रखा। साथ ही तकनीक के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। ऑनलाइन एजुकेशन की उपयोगिता को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (NIET) ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदाता प्लेटफॉर्म कोर्सेरा के साथ गठबंधन किया।
इस दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एनआईईटी कालेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा ने कहा कि आने वाला समय तकनीक का युग है, इसको देखते हुए शिक्षा में तकनीक और इन्नोवेशन के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है। कोर्सेरा के साथ ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए यह गठबंधन उसी की एक मिशाल है। श्री बत्रा का कहना है कि इस ब्लेंडेड लर्निग के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों अपितु शिक्षक भी लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थियों के लिए सीखने के लिए अवसर केवल क्लासरूम तक सीमित न रहकर सीधे उनके पास पहुंच गए हैं।
कोर्सेरा फॉर कैंपस पहल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदाता प्लेटफॉर्म के साथ गठबंधन होने से बहुत फायदा होगा। इसके लिए विद्यार्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा। वहीं कोर्सेरा (भारत और एपीएसी) के प्रबंध निदेशक राघव गुप्ता ने कहा कि कोर्सेरा और एनआईईटी का यह गठबंधन विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षा में नए अवसर लाएगा। आज के इस युग में ऑटोमेशन और डिजिटाइजेशन शिक्षा के स्वरूप को बदल रहे हैं और भौतिक रूप से शिक्षा ग्रहण करने की बाध्यता को दूर कर रहे हैं।
कोविड-19 ने जहां शैक्षणिक संस्थानों के सामने नई चुनौतियां पेश की हैं,वहीं ऑनलाइन शिक्षा ने नए अवसरों और संभावनों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि परंपरागत शिक्षण व्यवस्था में ऑनलाइन शिक्षा को शामिल करके विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने में न केवल सहूलियत रहेगी बल्कि उनकी रोजगार प्राप्त करने की संभावनाओं में भी इजाफा किया जा सकेगा।
कोर्सेरा पर वि के 170 से अधिक अग्रणी संस्थाओं के ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इससे छात्रों को आईबीएम, गूगल, अमेजन, वेब सेवाओं, गूगल क्लाउड, डीप लर्निग एआई, सेल्सफोर्स आदि से उद्योग उन्मुख पाठ्यक्रमों तक पहुंच प्राप्त होगी। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रवीण सोनेजा, निदेशक डॉ.विनोद एम कापसे, कोर्सेरा के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर आदित्य शैलज आदि उपस्थित रहे।
डॉ. प्रवीन पचौरी