स्कूल

ग्रेटर नोएडा स्थित के.आर .मंगलम वर्ल्ड स्कूल में शनिवार 14 जुलाई को छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके दायित्व सोंपे गयेI समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्रों ने समूह गायन से की। मुख्य अतिथि वीर चक्र विजेता मेजर जनरल शेओनान सिंह जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि वीर क्रांतिकारी परिवार से है, ये शहीद भगत सिंह के भतीजे हैंI ने विभिन्न पदाधिकारियों को बैच व सेशे पहनाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह पद शक्ति का नहीं बल्कि जिम्मेदारी का द्योतक है अत: आप लोगों से अपेक्षा है कि इस जिम्मेदारी का निर्वाह कुशलतापूर्वक करेंगे। स्कूल के विभिन्न सदनों के पदाधिकारी शानदार कदमताल करते हुए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि महोदय ने अनुशासन तथा शिष्टाचार के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हुए पदाधिकारियों को स्कूल की गरिमा को उन्नत करने की शपथ दिलाई।

गर्व हुरिया स्कूल हेड बॉय, निधि मंगल स्कूल हेड गर्ल, कुशाग्र मालिक जूनियर हेड बॉय, नव्या अग्रवाल जूनियर हेड गर्ल, सांस्कृतिक अध्यक्ष तनिष्ठा मित्तल, नितीश भाटी,  स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय, अर्चिता नागर स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल, डार्विन हाउस में कप्तान हिमांशी नागर, उपकप्तान देवांश, आर्कम्दीस हाउस में  अभय चौहान कप्तान, वेदान्त सूर्यवंशी उपकप्तान, सी. वी. रमन हाउस में स्नेहा चौधरी कप्तान, आयुष भटनागर उपकप्तान तथा न्यूटन हाउस में कप्तान सिदार्थ राणा, अनुज दीक्षित उपकप्तान मनोनीत किए गए।स्कूल

इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों के समूह गायन व् शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुती भी सराहनीय रही। स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मति पूजा बोस ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का पालन करें और अपने बड़ों और शिक्षकों का सम्मान करेंI लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत व् लगन से काम करें सफलता अवश्य मिलेगी।

अंत में स्कूल  की प्रधानाचार्या ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।