देवप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज महाविद्यालय के आईक्यूएसी एवं ‘करियर एंड प्लेसमेंट सेल’ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका विषय था ‘नेट परीक्षा : विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शिक्षक बनने की योग्यता’ ।
इस वर्कशॉप के एक्सपर्ट स्पीकर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक (जंतु विज्ञान) मोहम्मद आदिल कुरैशी थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नेट का फॉर्म भरने से लेकर, परीक्षा का स्वरूप एवं तैयारी के साथ ही इसको उत्तीर्ण करने के बाद रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने मोहम्मद आदिल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम में डॉ लीना पुंडीर, डॉ प्रतीक गोयल एवं डॉ रंजू उनियाल मौजूद रहे।