ONGC Recruitment 2021: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ग्रेजुएट ट्रेनी के (GT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ओएनजीसी द्वारा इस भर्ती अभियान इसके तहत कुल 313 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। स्नातक पास उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि-22 सितंबर, 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-12 अक्तूबर, 2021
- भर्तीट्रेनी के कुल 313 पदों के लिए जारी की गई है।
- उम्मीदवारों की नियुक्ति ओएनजीसी, देहरादून (उत्तराखंड) में की जाएगी।
- उम्मीदवारों का चयन GATE 2020 की परीक्षा में उनके अंकों, योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
ओएनजीसी भर्ती पात्रता मानदंड
ओएनजीसी में ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए उम्मीदवारों के पास अपने संबंधित क्षेत्र में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि सभी उम्मीदवारों को ओएनजीसी की आधिकारिक अधिसूचना में प्रत्येक पद के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए।
ओएनजीसी भर्ती आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष (सामान्य) और 33 वर्ष (ओबीसी) तय की गई है। वहीं, एईई ड्रिलिंग या सीमेंटिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष (सामान्य), 31 वर्ष (ओबीसी) और 33 वर्ष (एससी/एसटी) के लिए निर्धारित की गई है।
ONGC Recruitment 2021: Vacancy details
ओएनजीसी का यह भर्ती अभियान में 313 ग्रेजुएट ट्रेनी पदों को भरेगा।
- AEE (Cementing) : 7 Posts
- AEE (Civil) : 18 Posts
- AEE (Driling) : 28 Posts
- AEE (Electrical): 39 Posts
- AEE (Electronics): 5 Posts
- AEE (Instrumentation) : 32 Posts
- AEE (Mechanical) : 31 Posts
- AEE (Production) Chemical: 16 Posts
- AEE (Production) Petroleum : 12 Posts
- AEE (Reservoir): 7 Posts
- Chemist : 15 Posts
- Geologist: 19 Posts
- Geophysicist (Surface) : 24 Posts
- Geophysicist (Wells) : 12 Posts
- Materials Management Officer : 12 Posts
- Programming Officer : 5 Posts
- Transport Officer : 7 Posts
- AEE (Industrial Engineering) : 3 Posts
click here for ONGC Recruitment Notification
यह भी देखें
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 157 विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, देखें लिस्ट