UP B.Ed JEE 2025: उत्तर प्रदेश में बीएड की पढ़ाई की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। UP B.Ed 2025 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इस परीक्षा का आयोजन कराएगा और फॉर्म 15 मार्च 2025 तक भरे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है जिसमें स्नातक उत्तीर्ण या अंतिम सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। आधिकारिक सूचना में कहा गया है, “उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध/सहबद्ध एवं घटक महाविद्यालयों, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं संबंधित दिशा-निर्देश बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेंगे।”

कब होगा यूपी बीएड जेईई एग्जाम?

बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल 2025 में आयोजित किया जा सकता है। क्योंकि पिछले साल आवदेन प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च तक चले थे और परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की गई थी। वहीं आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1400 रुपये और एससी और एसटी वर्ग के लिए 700 रुपये फीस था। 2025 में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा। आवेदन शुरू होने के साथ ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन में सभी जानकारी दे दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

UP B.Ed Exam 2025, Online application for UP B.Ed entrance exam from 15 February