delhi govt school admission 2021-22

Delhi Govt School Admission 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में 6वीं से लेकर 9वीं कक्षा तक में दाखिले के लिए 11 जून (शुक्रवार) शाम पांच बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। आवेदन 30 जून की शाम 5 बजे तक किये जा सकेंगे। दाखिला प्रक्रिया को लेकर शिक्षा निदेशालय ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हर बार की तरह इस वर्ष भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे और इच्छुक पैरेंट्स शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic.in पर 11 जून से 30 जून तक ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

छठीं से लेकर नौवीं तक की कक्षाओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जानी है। पहला चरण में आवेदन आज, 11 जून से लेकर 30 जून 2021 की शाम 5 बजे तक आवेदन किये जा सकेंगे। आवेदन किये उम्मीदवारों के लिए स्कूलों के आवंटन की लिस्ट 14 जुलाई 2021 को जारी की जाएगी और दाखिले के लिए इन स्टूडेंट्स को आवंटित स्कूल में 19 जुलाई से 31 जुलाई 2021 के बीच अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे।

आवेदन प्रक्रिया का दूसरा चरण 23 जुलाई से 6 अगस्त 2021 तक चलाई जाएगी। पहले चरण में आवेदन से वंचित पैरेंट्स दूसरे चरण में आवेदन कर पाएंगे। दूसरे चरण के लिए आवंटित स्कूलों की लिस्ट 19 अगस्त को जारी होगी और दाखिला 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच लिया जा सकेगा।

अभिभावकों को ऑनलाइन भरने में दिक्कत हो तो वह अपने नजदीकी स्कूल में जाकर हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने अभिभावकों की मदद के लिए स्कूलों में हेल्प डेस्क की सुविधा दी है। यहां अभिभावकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने व उसे जमा कराने में भी मदद करेंगे। सुबह की पाली व जनरल शिफ्ट के स्कूलों में हेल्प डेस्क पर मदद सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मिलेगी। जबकि शाम की पाली वाले स्कूलों में यह सुविधा दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक मिलेगी।

  1. सत्र 2021-22 में एडमिशन के लिए बच्चे 11 जून 2021 से 30 जून तक अप्लाई कर सकेंगे।
  2. एडमिशन के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा
  3. एडमिशन का लिंक edudel.nic.in पर “Govt. School Admissions” के नाम से मिल जायेगा।
  4. छठी से 8 वीं कक्षा तक जो बच्चे किसी स्कूल में पढ़ते हैं या स्कूल के बाहर है एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
  5. 9 वीं कक्षा में वही बच्चे अप्लाई कर सकतें हैं जिन्होंने 8 वीं किसी सरकार द्वारा recognized स्कूल से पास की होगी।
  6. जो पेरेंट्स खुद से फॉर्म नही भर सकतें हैं वो अपने पास के सरकारी स्कूल में जा कर फॉर्म भरवा सकतें है। हर सरकारी स्कूल में हेल्प डेस्क लगाई जायेंगी